view all

टीम इंडिया हेड कोच मामला: बीसीसीआई के पूछने पर कोहली ने दिए कोच के सुझाव

कोहली ने कहा 'एक टीम के तौर पर दिए हैं सुझाव

Bhasha

विराट कोहली ने कोच को लेकर अपने सुझाव बीसीसीआई को दे दिए हैं. रवि शास्त्री भी अब कोच पद की दौड़ में हैं. कोहली की उनसे करीबी को देखते हुए माना जा रहा है कि वह कोच पद के लिए उनकी पसंद हो सकते हैं.

कप्तान कोहली ने कहा, ‘मैं किसी एक चीज पर कुछ कह नहीं सकता और न ही विस्तार से कुछ बता सकता हूं. एक टीम के तौर पर हमने बीसीसीआई को मुख्य कोच के लिए सुझाव दिए हैं और वह भी पूछे जाने पर. हम एक टीम होकर सुझाव देते हैं.’


कोहली से जब नए कोच पर उनकी राय पूछी गई थी, तब उन्होंने कहा था, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. हम एक टीम के तौर पर अपनी बात तभी रखेंगे जब बीसीसीआई हमें ऐसा करने के लिए कहेगा.'

जब यही सवाल दूसरी तरह से पूछा गया तो कोहली ने कहा, 'सुझाव बीसीसीआई को दिए जाते हैं. खुले आम कुछ भी कहने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि जब भी हमसे पूछा जाएगा हमें टीम के तौर पर बीसीसीआई के सामने अपनी बात रखनी है.'

कोहली ने कहा था कि अभी उनका लक्ष्य वेस्टइंडीज में सीरीज जीतना है. उन्होंने कहा, 'अभी हम एक सीरीज में खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इस पर है. प्रक्रिया अपनी जगह पर है और जो बीसीसीआई के नियंत्रण में है. हम अभी किसी अन्य चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.' कोहली ने कहा, 'अभी हमारी प्राथमिकता सीरीज जीतना है और मैच के लिए तैयार रहना है.'