view all

टेस्ट में छठी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शून्य पर आउट हुए भारतीय कप्तान

FP Staff

भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी क्रीज पर उतरते हैं, प्रशंसकों को उनसे हमेशा बड़ी पारी की उम्मीद रहती है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बारिश से बाधित पहले दिन के खेल में जब भारतीय सलामी जोड़ी केवल 13 रन पर पवेलियन लौट गई तो सबकी निगाह विराट कोहली पर लगी थीं. लेकिन उन्होंने निराश किया. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका है, जब विराट कोहली शून्य पर आउट हुए.

कोहली पिछली 11 पारियों में सिर्फ एक बार 50 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं और तब उन्होंने जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 103 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन नाकामी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है.


गुरुवार को अपनी पारी के दौरान 11 गेंदों का सामना करने वाले विराट कोहली सुरंगा लकमल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इससे पहले इसी साल फरवरी में पुणे में विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने बिना खाता खोले आउट कर दिया था. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में यह कुल मिलाकर 18वां मौका है, जब वह अपना खाता खोलने में असफल रहे हैं.

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार जून 2011 में नार्थ साउंड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. तब उन्हें रामपाल ने चलता किया था.