view all

विराट कोहली फिटनेस टेस्ट में हुए पास, यो-यो टेस्ट ने ली रायुडू की 'बलि'

टीम इंडिया 27 और 29 जून को आयरलैंड में दो टी20 मुकाबले खेलेगी

FP Staff

टीम इंडिया में सलेक्शन के लिए फिटनेस का सबसे  बड़ा पैमाना बना ‘यो-यो’ टेस्ट ने एक और क्रिकेटर की बलि ले ली है. ब्रिटेन दौरे के लिए सेलेक्ट हुए अंबाती रायुडू ‘यो-यो’ टेस्ट में फेल हो गए हैं जबकि कप्तान विराट कोहली ने आसानी से इस टेस्ट को पास कर लिया है. अब माना जा रहा है कि कोहली की चोट के उबरकर इस दौरे के लिए तैयार हैं.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है. इंग्लैंड जाने वाली टीम में सिर्फ अंबाती रायुडू हैं जो इसमें नाकाम रहे. उनका स्कोर 16 . 1 से कम था जो भारत ए टीम के लिये मानक रखा गया है. रायुडू को टीम से बाहर किया जाएगा.’


रायुडू ने डेढ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल रायुडू का स्कोर 14 के आसपास रहा.

ब्रिटेन जाने वाली टीम को नेशनल क्रिकेट अकादमी बुलाया गया था. पहले बैच में कोहली, एम एस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के यो यो टेस्ट हुए. कोहली, धोनी, भुवनेश्वर, केदार जाधव और सुरेश रैना ने आसानी से टेस्ट पास कर लिया.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे टेस्ट के लिये गए.

भारतीय टीम 27 और 29 जून को आयरलैंड से टी20 मैच खेलेगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)