view all

विराट कोहली अब नहीं करेंगे पेप्सी का ऐड!

कोहली और पेप्‍सीको का करार 30 अप्रैल को समाप्‍त हो गया है और अभी तक यह रीन्‍यू नहीं हुआ है

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली सॉफ्ट ड्रिंक उत्‍पाद पेप्‍सी से अपना करार खत्‍म कर सकते हैं. खबर है कि आने वाले समय में वे पेप्‍सी का विज्ञापन नहीं करेंगे. कोहली और पेप्‍सीको का करार 30 अप्रैल को समाप्‍त हो गया है और अभी तक यह रीन्‍यू नहीं हुआ है. कोहली छह साल से पेप्‍सी से जुड़े हुए हैं.

कोहली फैट बढ़ाने वाली चीजों जैसे चीनी, तेल, बटर आदि से दूर रहते हैं. उन्‍होंने बताया था कि बटर चिकन खाए हुए उन्‍हें तीन साल हो चुके हैं. कोहली लगभग 18 उत्‍पादों को एंडॉर्स करते हैं. हाल के सालों में कोहली फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हुए हैं.


सिर्फ पैसे के लिए अब नहीं करूंगा ऐड 

हाल ही में सीएनएन-आईबीएन को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था, 'जब मैंने फिटनेस पर काम करना शुरू किया था, उस समय यह लाइफस्‍टाइल से जुड़ी बात थी. यदि कोई चीज उससे (फिटनेस) दूर ले जाती है तो मैं उसका हिस्‍सा नहीं बनूंगा या प्रमोशन नहीं करूंगा.'

कोहली ने आगे कहा, 'हम इस मोर्चे पर कुछ बड़े बदलाव करने की कगार पर हैं जिन चीजों को मैं एंडॉर्स कर चुका हूं उनसे अब मैं जुड़ाव महसूस नहीं करता. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. यदि मैं खुद ऐसी चीजें नहीं खाता-पीता तो केवल पैसों के लिए मैं दूसरे लोगों को उन्‍हें खाने को नहीं कहूंगा.'

साभार: न्यूज़18 हिंदी