view all

मैदान पर कोहली की आक्रामकता से इस दिग्गज क्रिकेटर को है ऐतराज!

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर रहे जैस कैलिस को लगता है कि कोहली की आक्रामकता टीम इंडिया को नुकसान कर सकती है

FP Staff

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान कोहली की आक्रामकता की हरकोई चर्चा कर रहा है लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा भी है जिस लगता है कोहली की यह आक्रामकता टीम इंडिया को नुकसान कर सकती है.

साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर रहे जैक कैसिल का कहना है कि कोहली को मैदान पर अपनी आक्रामकता को कम करने की कोशिश करना चाहिए.


समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कैलिस ने कहा है कोहली की आक्रामकता उनके लिए कारगर साबित हुई है, बतौर बल्लेबाज वो रन बना रहे हैं लेकिन बतौर कप्तान उनकी टीम के लिए यह ठीक नहीं है . उन्हें इसमें बदलाव की जरूरत है.’

कैलिस का तर्क है कि ‘बतौर कप्तान आपको इतना आक्रामक होने की जरूरत नहीं है. अभी कोहली काफी युवा हैं और बहुत कुछ सीखेंगे, मुझे लगता है कि जब वह थोड़े और परिपक्व होगे तब उन्हें इसका अहसास हो जाएगा.’

कैलिस की सालह का कोहली पर कितना असर पड़ेगा ये तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन हाल ही में कोहली कहा था कि उनकी आकारामकता ही उनकी ताकत है और वह उसरे बिना फील्ड में उतर ही नहीं सकते. बहरहाल टीम इंडिया जीत रही है इसलिए लगता नहीं कि अभी कोहली कैलिस की इस सलाह पर तवज्जो देंगे.