view all

कोहली कोई रॉकेट नहीं है जिसमें ईंधन भरो और चल पड़े, उसे भी आराम चाहिए - शास्त्री

गर्दन में चोट के चलते विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट में खेलना हो चुका है रद्द, इंग्लैंड दौरे पर भी छाए हैं संकट के बादल

FP Staff

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगी चोट और उनके काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना के रद्द हो जाने के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच और कोहली के करीबी रवि शास्त्री ने बयान दिया है. शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली को आराम की जरूरत है वह कोई मशीन नहीं है जो लगातार खेलते रहें.

शास्त्री ने समाचार पत्र मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि, ‘ वह मशीन नहीं बल्कि एक इंसान है. वह कोई रॉकेट नहीं है जिसमें ईंधन भरो और वह चल पड़े. उसे भी आराम की जरूरत है.’


शास्त्री के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया और खासतौर से कोहली पिछले एक साल से जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं उसके साइड इफेक्ट उनके शरीर पर दिखना तो लाजिमी है.

बीसीसीआई के मुताबिक 17 मई और सनराइजर्स हाजराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग करते हुए कोहली चोटिल हो गए थे और इसी चोट के चलते ही उन्हें अब अपना काउंटी दौरा रद्द करना पड़ा है. वहीं दूसरी और काउंटी टीम सरे ने भी कोहली के इस दौरे के रद्द होने पर निराशा जताई है.

कोहली ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले एक महीने तक काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलने का करार किया था ताकि आधिकारिक दौरा शुरू होने से पहले ही वह वहां के माहौल में ढल सकें.