view all

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली ने करियर में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल किए

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली 937 अंक के साथ के शीर्ष स्थान पर हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 60 रनों से हार मिली. ऐसे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 46 और 58 रन की पारी के बाद करियर में सर्वाधिक 937 रेटिंग अंक हासिल किए. रेटिंग अंक के लिहाज से कोहली अब तक सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कोहली अब तक 544 रन बना चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं और भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.


मोहम्मद शमी तीन पायदान ऊपर चढ़े

जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में वापसी की है. शमी 19वें स्थान पर हैं तो वहीं इशांत शर्मा 25वें स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह करियर में सर्वाधिक 487 अंक हासिल कर गेंदबाजों की रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज हैं.

सैम करन ने लगाई 29 स्थान की छलांग

दूसरी तरफ चौथे टेस्ट में 78 और 46 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 43वां स्थान हासिल किया, जबकि गेंदबाजों की सूची में 11 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 55वें पायदान पर आ गए. वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में 27 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 15वें पायदान पर हैं.

मोईन अली 33वें स्थान पर पहुंचे

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए स्पिनर मोईन अली मैच में अपने नौ विकेट की बदौलत तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर पहुंच गए. टेस्ट मैच की दो पारियों में क्रमश: पांच और चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मोईन ने 66 अंक हासिल किए और उनके रेटिंग अंक 543 हो गए. वह हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए.

जोस बटलर 15 स्थान ऊपर चढ़े

जोस बटलर भी 15 स्थान ऊपर चढ़ते हुए बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें पायदान पर पहुंच गए. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी तीन स्थान ऊपर चढ़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 29वां स्थान हासिल किया. वहीं सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स चार पायदान ऊपर चढ़ते हुए सूची में 86वें स्थान पर आ गए