view all

बुरे वक्त में विराट कोहली को मिला सहवाग का साथ, बोले- कोई चिंता नहीं

सहवाग ने कहा, सचिन तेंदुलकर हर साल एक जैसा नहीं खेलते थे.

Bhasha

भारतीय कप्तान विराट कोहली की फॉर्म से पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को कोई चिंता नहीं है. सहवाग ने कहा है कि इतना काबिल खिलाड़ी बखूबी जानता है कि फॉर्म में वापसी कैसे की जाए.

सहवाग ने कहा, हर खिलाड़ी का बुरा दौर आता है, जब वह फॉर्म में नहीं होता. अगर आप महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को ही देखो तो वह हर साल एक जैसा नहीं खेलते थे. यहां तक कि आपके (मीडिया के) सवाल हर बार बदलते रहते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि जब समय बदलता है तो फॉर्म भी बदलती है. अच्छे खिलाड़ी की निशानी यही है कि वह खराब फार्म से वापसी करता है और विराट बखूबी जानता है कि अच्छी फार्म में कैसे वापसी की जाये.

टी20 लीग में भाग लेने के बाद भारतीय खिलाड़ी 50 ओवर की चैम्पियंस ट्राफी में खेलेंगे तो क्या वे थोड़े थके होंगे. इस सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा कि नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता.