view all

दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में विराट इकलौते भारतीय, उनसे आगे है इतने खिलाड़ी

फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में 28 साल के विराट कोहली एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

FP Staff

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में 89वें स्थान पर हैं. दरअसल फोर्ब्स ने एक सूची जारी की है जिसमें दुनिया भर के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों के नाम हैं. इस सूची में 28 साल के विराट कोहली एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक विराट कोहली ने साल 2017 में कुल 22 मिलियन डॉलर  यानी लगभग 150 करोड़ रुपए कमाए हैं. जिसमें उन्होंने तीन मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) सैलेरी से, तो 19 मिलियन डॉलर (लगभग 125 करोड़ रुपए) एंडोर्समेंट के जरिए कमाए हैं.


आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से बतौर कप्तान खेलने वाले कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले साल उन्होंने आईपीएल के दौरान सैलेरी और मैच फीस से करीब 1 मिलियन डॉलर लगभग छह करोड़ 62 लाख रुपए कमाए थे.

फोर्ब्स की सबसे अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिनकी आय है 93 मिलियन डॉलर (लगभग छह अरब रुपए). उनके बाद 86.2 मिलियन डॉलर ( लगभग पांच अरब 70 करोड़ रुपए) कमाने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी लिब्रोन जेम्स हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं लियोनल मेस्सी जिनकी आय है 80 मिलियन डॉलर (लगभग 530 करोड़ रुपए). सबसे अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर चौथे स्थान पर हैं.