view all

चेन्नई में विराट से क्यों घबरा रही है इंग्लैंड टीम

सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है विराट के निशाने पर

FP Staff

पांचवें टेस्ट में उतरने से पहले इंग्लैंड की चिंताओं में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम होगा. उनकी अपनी टीम जो गलतियां कर रही है, वो तो है ही. लेकिन विराट का बल्ला लगातार उन्हें परेशानी में डाल रहा है. सीरीज की सात पारियां विराट खेल चुके हैं. इनमें 640 रन बना चुके हैं. दो शतक और दो अर्ध शतक विराट के नाम हैं. अब उनके निशाने पर कई और रिकॉर्ड हैं, जो चेन्नई टेस्ट के दौरान बन सकते हैं.

निशाने पर सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड


पहला रिकॉर्ड सीरीज में सबसे ज्यादा रन का है. इस मामले में विराट अभी पांचवें नंबर पर हैं. उनसे सिर्फ दो रन आगे दिलीप सरदेसाई हैं, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज में पांच टेस्ट की सीरीज में 642 रन बनाए थे. उससे ऊपर खुद विराट हैं. ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 की सीरीज में उन्होंने 692 रन बनाए थे. उससे ऊपर की दो पायदान पर सुनील गावस्कर हैं. 1971 की वेस्टइंडीज में ऐतिहासिक सीरीज के दौरान उन्होंने 774 रन बनाए थे, जो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा हैं.. विराट अगर शतक जमाते हैं, तो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इससे वो 134 रन पीछे हैं.

चेन्नई में पिछले दो मैचों मे विराट ने जमाए हैं शतक

चेन्नई के चेपॉक में उनका रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने सात मैच इस मैदान पर खेले हैं. उनके नाम 65.14 की औसत से 456 रन हैं. पिछले दो मैचों पर वो यहां शतक जमा चुके हैं. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उनका शतक था. 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में उन्होंने 138 रन बनाए थे.

ये सिलसिला वो जारी रखना चाहेंगे. अगर सिलसिला जारी रहता है, तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जाएंगी.