view all

आखिर क्यों अपनी उपलब्धियों से जुड़ी चीजों को घर में नहीं रखना चाहते कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है ऐसे में शायद ही कोई ऐसा कोई सम्मान या ट्रॉफी होगी जो उन्होंने अपने नाम ना किया हो

FP Staff

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है ऐसे में शायद ही कोई ऐसा कोई सम्मान या ट्रॉफी होगी जो उन्होंने अपने नाम ना किया हो. इसके बावजूद कोहली नहीं चाहते कि वो ये सब अपने घर में रखे. उन्होंने हाल ही में इएसपीएन को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह का खुलासा किया.

उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि जब भी मेरे बच्चे बड़े होंगे तो मैं मेरे घर में मेरी उपलब्धियों से जुड़ी किसी भी चीज को न रखूं. मैं ऐसी सभी चीजों को घर से हटा दूंगा जो मेरे करियर की उपलब्धियां दिखाए. ये फैसला मैंने और अनुष्का ने साथ में लिया है. मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चों को मेरे सेलीब्रिटी स्टेटस का एहसास  हो.'


विराट कोहली ने अनुष्का के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे शादी के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आए हैं.

यह भी पढ़ें- कोहली ने बताया मैदान के बाहर कौन है उनकी जिंदगी का 'कैप्टन'

उन्होंने कहा कि 'पिछले कुछ सालों में मैंने अनुष्का के साथ बहुत सारी चीजों को महसूस किया. जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. वो बहुत ही धार्मिक हैं और मैं भी काफी हद तक वैसा हो चुका हूं इससे मुझमें काफी पॉजिटिव बदलाव लाई हैं.'

यकीनन इस जोड़ी में एक दूसरे के प्रति खास लगाव है और यही वजह है कि विराट कोहली अपनी अनुष्‍का शर्मा को ऑफ फील्‍ड कैप्‍टन मानते हैं. जब इंटरव्यू में विराट से पूछा गया कि ऑफ फील्ड कैप्टन कौन है तो उन्‍होंने कहा,'अनुष्का. वो हमेशा सकारात्मक सोचती हैं. उनके लिए फैसले बहुत सही होते हैं.'