view all

रैंकिंग में एक पायदान और चढ़े विराट कोहली

ऑलराउंडर की रैंकिंग में अश्विन टॉप पर कायम, जडेजा चौथे नंबर पर

IANS

दुबई. विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ ऑलराउंडर की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने चौथा स्थान पाया है. उन्हें भी दो पायदान का फायदा हुआ है. रैंकिंग में कोहली का अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम है. मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर भारत को सीरीज में 2-0 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली टी-20- रैंकिंग में पहले और एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने भारत के लिए पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में नाबाद छह रनों का योगदान दिया था. टेस्ट रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले और इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट दूसरे स्थान पर हैं. कोहली और रूट के बीच अब सिर्फ 14 रेटिंग अंकों का अंतर रह गया है.


इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले कोहली रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 405 रन बनाकर लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा आठवें अजिंक्य रहाणे 12वें स्थान पर हैं।

जडेजा ने लगाई दो जगहों की छलांग

हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में जडेजा ने दो स्थान आगे बढ़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. यह इस रैंकिंग में उनका अब तक का श्रेष्ठ मुकाम है. इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने मेजबान टीम की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में भी दो विकेट चटकाए थे. इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 90 रनों का अहम योगदान भी दिया था.

रविचंद्रन अश्विन 493 अंकों के साथ हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. अश्विन से पहले इतने अंक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जाक कैलिस ने 2008 में हासिल किए थे. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल चार विकेट हासिल किए. इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 72 रन बनाए थे.