view all

वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप खेल रही महिला टीम के लिए कोहली ने शुरू की खास मुहिम

कोहली ने एक नए मुहिम के साथ और लोगों को भी टीम को शुभकामनाएं देने की बात कही

Riya Kasana

भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है और गुरुवार को आयरलैंड को मात देकर वो सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. इस मैच से पहले विराट कोहली ने अपने ट्विवटर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि कोहली ने टीम को चीयर करने का अलग रास्ता अपनाया. कोहली ने एक नए मुहीम के साथ और लोगों को भी टीम को शुभकामनाएं देने की बात कही.

विराट कोहली ने लिखा, 'हम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब हैं. टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर ही घर आए' . इस संदेश के साथ-साथ विराट कोहली ने #JerseyKnowsNoGender मुहिम भी चलाई. उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को भारतीय महिला टीम को शुभकामनाएं देने के लिए नॉमिनेट किया. विराट कोहली ने रिषभ पंत, सायना नेहवाल, सुनील छेत्री को इस मुहिम से जुड़ने के लिए कहा. विराट ने इन खिलाड़ियों को अपनी जर्सी पहनकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने की गुजारिश की.


वेस्टइंडीज में चल रहे महिला वर्ल्ड कप में भारत अपना विजयी अभियान जारी रखने के लिए गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करके अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद टीम ने पाकिस्तान को मात दी. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और मिताली राज ने इन दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग कमजोर दिखी है. भारत को इसके बाद अपने आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.