view all

आईसीसी 2016 की टेस्ट इलेवन में विराट कोहली टीम से बाहर

वनडे इलेवन में बनाए गए कप्तान, लेकिन टेस्ट के लिए नहीं मिली जगह

Lakshya Sharma

ये साल है, जब क्रिकेट दुनिया विराट कोहली को बेस्ट मान रही है. उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन उन्हें अगर किसी टेस्ट टीम में जगह न मिले, तो आपको कैसा लगेगा? आईसीसी ने यही किया है.

आईसीसी ने अपनी वनडे और टेस्ट इलेवन की भी घोषणा की. आईसीसी ने वनडे टीम की कमान तो विराट कोहली को सौंपी. लेकिन जिस खिलाड़ी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी करीब 75 की औसत से रन बनाए, उसे टेस्ट टीम में जगह नहीं दी. ये फैसला हर क्रिकेट फैन को हैरान कर रहा है.


लेकिन आपको बता दे कि आईसीसी ने ये चयन सितंबर महीने तक के प्रदर्शन को देखते हुए किया है. और वहीं विराट के बल्ले ने सितंबर के बाद से ही आग उगलना शुरू किया था. जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली.

आईसीसी ने ये अवॉर्ड सितंबर 2015 से लेकर सितंबर 2016 के बीच के प्रदर्शन को ध्यान में रख कर दिए है. इस दौरान विराट कोहली ने 8 टेस्ट मैचों में केवल 451 रन बनाए थे. इन 8 मैचों में उनके नाम केवल 1 शतक है. अब आप ही बताए ये प्रदर्शन इस टीम में उनके चयन की गवाही देता है.

विराट कोहली टेस्ट मैचों में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते है. आईसीसी ने इस टीम में कोहली की जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को चौथे क्रम के  लिए चुना है. वैसे आईसीसी का ये फैसला सही भी है. रूट ने सितंबर 2015 और सितंबर 2016 के बीच 14 टेस्ट मैचों में करीब 50 की औसत से 1000 से ज्यादा रन बनाए है. जो विराट के प्रदर्शन से बहुत अच्छा है.

इसके बाद तो विराट ने रनों का अंबार लगा दिया. तभी तो आपको उनके चयन ना होने पर हैरानी हुई. लेकिन आईसीसी भी अपने नियमों के तहत काम करती है.

पूरी दुनिया के क्रिकेट जानकारों को लग रहा था कि साल 2016 भारत के विराट कोहली के नाम रहा. वनडे क्रिकेट हो या टेस्ट या फिर टी20 हर फॉर्मेट में विराट ने धूम मचाई. पहले आपको इस साल टेस्ट क्रिकेट में विराट के आंकड़े बताते है.

साल 2016 में विराट ने 12 टेस्ट मैच में 75.93 की औसत से 1215 रन बनाए है. इस साल विराट ने 4 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए. इस साल लगाए 4 शतक में से 3 को उन्होंने दोहरे शतक में बदला.

ये प्रदर्शन भी विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट इलेवन में जगह नहीं दिलवा पाया. आपको जानकर हैरानी होगी इस साल टेस्ट में विराट से ज्यादा रन केवल 3 बल्लेबाजों ने बनाए है.