view all

पांड्या के विवादित बयान पर कोहली ने तोड़ी चुप्पी

टीम के सामने हार्दिक पांड्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है

FP Staff

टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर टिकी हुई है, लेकिन उससे पहले टीम के सामने हार्दिक पांड्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कॉफी विद करण में महिलाओं के विरुद्ध विवादित बयान देकर आलोचनाओं का सामना करने पांड्या को लेकर कप्तान कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. कोहली ने पांड्या और केएल राहुल विवाद पर कहा कि वह भी फैसले का इंतजार कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि उन खिलाड़ियों पर फैसला आने के बाद ही संयोजन के बारे में सोचना होगा.

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये उनकी निजी राय थी और हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कप्तान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस राय पर साथ नहीं खड़ी है. भारतीय क्रिकेट टीम की नजर में बदलाव करना सही नहीं है. कोहली ने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा ध्यान विश्व कप है.हम समझते हैं कि एक टीम के रूप में हमें कहां जाना है. गौरतलब है कि पांड्या ने एक टॉक शो में महिलाओं पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सीओए प्रमुख विनोद राय शो के उनके साथ मौजूद केएल राहुल  और उन पर दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की थी.