view all

हार का गम भुलाने के लिए क्या किया टीम इंडिया ने

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर साझा की क्रिकेटरों ने अपनी तस्वीरें

FP Staff

करारी शिकस्त के बाद किसी टीम को क्या करना चाहिए. जरा सोचकर देखिए. क्या उसे जी-जान से अभ्यास में जुट जाना चाहिए या कुछ समय खेल से दूर रहना चाहिए. दूर इसलिए, ताकि पूरी तरह तरोताजा होकर वापसी कर सकें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में 333 रन से हार मिली थी.

विराट कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने हार को भूलने के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. कप्तान विराट कोहली पहाड़ों में अपनी थकान भुला रहे हैं. कोहली पहाड़ों के बीच ट्रेकिंग कर मानसिक तौर पर बेंगलुरु टेस्ट के लिए तैयार हो रहे हैं. कोहली ने अपने ट्वि‍टर अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर सकारात्मक सोच के विचार लिखे.


 

अजिंक्य रहाणे भी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी राधिका के साथ पहाड़ों पर डूबते हुए सूरज के सामने की तस्वीर पोस्ट की. रहाणे अपनी पत्नी के साथ ट्रेकिंग करने गए हुए हैं.

शायद टीम इंडिया के थिंक टैंक ने टीम के खिलाड़ियों को पहाड़ पर ट्रेकिंग के लिए भेजने का फैसला किया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. उमेश यादव भी अपनी पत्नी तान्या से साथ ट्रेकिंग पर आए. तान्या ने इसकी तस्वीर पोस्ट की.

रवींद्र जडेजा ने तिरंगे के साथ तस्वीर डाली और जय हिंद लिखा.

आर अश्विन ने भी अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.