view all

विराट और अनुष्का ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रिसेप्शन के लिए न्योता दिया!

21 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा विराट और अनुष्का का रिसेप्शन

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और लगता है कि उन्हें दिल्ली में 21 दिसंबर को होने वाले अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए न्योता दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने विराट और अनुष्का की प्रधानमंत्री के साथ फोटो जारी की है. वे दोनों प्रधानमंत्री को कुछ सौंप रहे हैं जो कि निमंत्रण पत्र लग रहा है. पीएमओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें शादी की बधाई दी.’ विराट और अनुष्का 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में परिणय सूत्र में बंधे थे.


वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोहली और अनुष्का के इटली में शादी करने का बचाव करते हुए नेताओं को किसी के निजी मामलों में दखल नहीं देने को कहा. भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने इटली में शादी करने को लेकर विराट और अनुष्का की आलोचना की थी.

गंभीर ने कहा, ‘यह पूरी तरह उनका निजी मामला है और किसी को उस पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. नेताओं को ऐसे मामले में बोलने को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए.’ मध्य प्रदेश से भाजपा के विधायक पन्नालाल ने विदेश में शादी करने पर विराट और अनुष्का की देशभक्ति पर सवाल उठाया था. यही नहीं भाजपा के एक अन्य नेता अनंतनाग के रफीक वानी ने उनके हनीमून स्थल के चयन पर सवाल उठाया.