view all

विजय हजारे ट्रॉफी : अपने अंदाज में युवराज सिंह ने की वापसी, चौकों की बरसात कर टीम को दिलाई जीत

घरेलू सीजन के पहले ही मैच में पंजाब के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए युवी ने अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला

FP Staff

19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने क्रिकेट के मैदान पर वो कमाल किया जिसके बाद वो सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हो गए. 11 साल बाद युवारज सिंह ने उसी अंदाज में लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी की है. खुद को साबित करने की जुगत में लगे युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अंदाज में बल्लेबाजी की पंजाब को जीत दिलाई.

घरेलू सीजन के पहले ही मैच में पंजाब के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए युवी ने अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला. पंजाब की टीम एक वक्त में 26.5 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन पर संघर्ष कर रही थी. टीम का रन रेट 4.5 रन प्रति ओवर था और टीम को तेज रनों की जरूरत थी. इस मौके पर युवी ने टीम का बेहतरीन साथ निभाया.युवराज सिंह और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की.


इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने 40 ओवर में 210 रन बना लिए. इसके बाद टीम ने हिमाचल प्रदेश तो 291 रनों का लक्ष्य दिया. हिमाचल के कप्तान प्रशांत चोपड़ा ने 95 रनों की पारी खेली लेकिन वो और अंकित बेंस (56) मिलकर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. हिमाचल की पारी 255 रनों पर सिमट गई. पंजाब की ओऱ से सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी की चार विकेट हासिल किए. पंजाब ने यह मैच 35 रनों से अपने नाम किया.

बाकी मैचों का स्कोर 

बरोड़ा बनाम मुंबई

मुंबई नौ विकेट से जीती

गोवा बनाम महाराष्ट्र

महाराष्ट्र पांच विकेट से जीता

केरल बनाम आंद्र प्रदेश

आंद्र प्रदेश सात रनों से जीता

मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद

हैदराबाज सात विकेट से जीता

उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र

सौराष्ट्र 25 रनों से जीता

सर्विस बनाम त्रिपुरा

सर्विज सात विकेट से जीती

अरुणाचल बनाम मिजोरम

अरुणा प्रदेश चार विकेट से जीता

बिहार बनाम नागालैंड

बिहार आठ विकेट से जीता