view all

विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम हैदराबाद को 'गच्चा' दे गए अंबाती रायुडू!

हैदराबाद ने रायुडू को कप्तान नियुक्त किया था लेकिन एशिया कप के बाद वह टीम से साथ जुड़े ही नहीं

FP Staff

भारतीय घरेलू सीजन में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. वनड टीम इंडिया में आने का दावा रखने वाले तमाम खिलाड़ियों इसमें अपनी–अपनी घरेलू टीमों के साथ खेल रहे हैं. एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा तक ने अपनी टीम मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया है लेकिन हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायुडू अपनी टीम को गच्चा दे गए हैं.

लंबे वक्त के बाद एशिया कप के दौरान ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले रायुडू को हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन ने अपनी विजय हजारे टीम का कप्तानी बनाया था लेकिन ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में वह नदारद दिखे हैं.


यह नही, मुंबई मिरर के मुताबिक तो उनकी एसोसिएशन के एक अधिकारी ने तो बताया है कि रायुडू ने उन्हें अपनी गैर हाजिरी की कोई इत्तिला तक नहीं दी है.  हालांकि हैदराबाद की सलेक्शन कमेटी के चीफ नोएल डेविड का कहना है कि रायडू ने कहा है कि अभी उन्हें आराम की जरूरत है.

ऐसे में सवाल है कि अगर रायुडू फिट हैं तो उन्हें आराम की जरूरत क्यों है. एशिया कप के बाद उन्हें अगला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. दोनों के बीच करीब एक महीने का अंतर है. तो दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले राय़डू महज पांच मुकाबले खेलकर ही इतना थक गे कि उन्हें एक महीने का आराम करने की जरूरत पड़ गई.