view all

विजय हजारे ट्रॉफी : सिद्धेश लाड के शतक से मुंबई ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की

मुंबई ने ग्रुप सी मैच में गुजरात को 41 रन से हराया

Bhasha

सिद्धेश लाड के शतक से मुंबई ने चेन्नई में विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में मंगलवार को गुजरात को 41 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मुंबई ने लाड (129) के शतक और कप्तान आदित्य तारे (51) के अर्धशतक की बदौलत आठ विकेट पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लाड ने 125 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए.

इसके जवाब में गुजरात की टीम कप्तान प्रियांक पांचाल (89) और भार्गव मेराई (64) के अर्धशतकों के बावजूद 47.4 ओवर में 276 रन पर ढेर हो गई. मुंबई की ओर से रायस्टन डियास ने चार जबकि धवल कुलकर्णी और शिवम मल्होत्रा ने दो-दो विकेट चटकाए. मुंबई दो मैचों में दो जीत से आठ अंक के साथ शीर्ष पर है. गुजरात की दो मैचों में यह दूसरी हार है और उसने खाता नहीं खोला है.


आंध्र ने एमपी को छह विकेट से हराया

पी गिरिनाथ रेड्डी के छह विकेट और कप्तान हनुमा विहारी की अर्धशतकीय पारी के दम पर आंध्र प्रदेश ने चेन्नई में मध्यप्रदेश (एमपी) को छह विकेट से हरा दिया. मध्यप्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 . 2 ओवर में 184 रन पर आउट हो गई. आंध्र के लिए रेड्डी ने 8. 2 ओवर में 24 रन देकर छह विकेट लिए. जवाब में आंध्र ने 38.5 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बनाकर जीत दर्ज की. विहारी 61 गेंद में नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज के अश्विन हेब्बार ने 42 रन बनाए.

रोहित रायडू के शतक से हैदराबाद ने झारखंड को हराया

सलामी बल्लेबाज रोहित रायडू के शतक के दम पर हैदराबाद ने हैदराबाद में ग्रुप डी मैच में झारखंड को 66 रन से हराकर चार अंक अर्जित किए. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए रोहित रायडू ने 135 गेंद में तीन छक्के और आठ चौकों की मदद से 126 रन की पारी खेली. हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 333 रन बनाने के बाद झारखंड की पारी को 46.5 ओवर में 267 रन पर समेट दिया.

विदर्भ ने जम्मू-कश्मीर को 73 रन से हराया

सतीश के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रणजी चैंपियन विदर्भ ने सिकंदराबाद मे जम्मू-कश्मीर को 73 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. विदर्भ की टीम सतीश की 94 रन की पारी के बावजूद 48 .2 ओवर में 245 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की शुरुआत काफी खराब रही और श्रीकांत वाघ (26 रन पर तीन विकेट), यश ठाकुर (33 रन पर दो विकेट), उमेश यादव (30 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम 38 .4 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई. जम्मू-कश्मीर की ओर से दयाल ने सर्वाधिक 55 जबकि बनदीप सिंह ने 53 रन बनाए.

छत्तीसगढ ने सेना को चार विकेट से हराया

शाहनवाज हुसैन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से छत्तीसगढ ने सिकंदराबाद में ग्रुप डी मैच में सेना को चार विकेट से हरा दिया. सेना की टीम 44. 5 ओवर में 219 रन पर आउट हो गई. कप्तान जी राहुल सिंह ने 91 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 79 गेंदों का सामना करके पांच चौके और चार छक्के जड़े. छत्तीसगढ के लिए हुसैन ने 9.5 ओवर में 44 रन देकर छह विकेट लिए. छत्तीसगढ ने जीत का लक्ष्य 48.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज एस चंद्रशेखर (70 ) , कप्तान अमनदीप खरे (44) और साहबान खान (नाबाद 52 ) ने उपयोगी पारियां खेलीं.