view all

विजय हजारे ट्रॉफी राउंडअप : बड़ी जीत के साथ बड़ौदा और कर्नाटक नॉकआउट में

बड़ौदा ने असम को और कर्नाटक ने रेलवे को हराया

FP Staff

आदित्य वाघमोड़े की शतकीय और केदार देवधर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में असम को 279 रन से रौंद कर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है. वहीं कर्नाटक ने भी नॉकआउट में जगह बना ली है. ग्रुप ए से बड़ौदा (20 अंक, पांच जीत) और कर्नाटक (18 अंक, चार जीत) ने नाकआउट के लिये क्वालीफाई किया है.

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 378 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वाघमोड़े ने 128 गेंद में 17 चौके और चार छक्के से 148 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. देवधर ने भी 65 गेंद में आठ चौके से 61 रन बनाये. कप्तान दीपक हुड्डा ने 31 गेंद में चार चौके से 41 रन और स्वप्निल सिंह ने 28 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 36 रन का योगदान दिया.इसके बाद बड़ौदा ने अपने गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी से असम को 30 ओवर में महज 99 रन पर आॅल आउट कर दिया.


मयंक और देशपांडे ने दिलाई कर्नाटक को जीत

कर्नाटक ने रेलवे को 16 रन से शिकस्त दी. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम 48.1 ओवर में 257 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 89 रन और पी देशपांडे ने 65 रन की पारी खेली. रेलवे के अनुरीत सिंह और अमित मिश्रा ने तीन तीन हासिल किये, जबकि मंजीत सिंह को दो विकेट मिले. प्रसिद्ध कृष्णा और टी प्रदीप के चार- चार विकेट झटकने से रेलवे की टीम इस 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.1 ओवर में 241 रन पर आल आउट हो गयी.

ओडिशा ने दीपक बेहड़ा ने लिए छह विकेट

एक अन्य मुकाबले में ओडिशा ने हरियाणा को नौ विकेट के बड़े अंतर से हराया. ओड़िशा ने दीपक बेहड़ा के छह विकेट चटकाने के बाद बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन करते हुए आसानी से 171 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओडिश ने 31.4 ओवर में राजेश धूपर (28) के रूप में एक विकेट गंवाकर ही मैच जीत लिया. अनुराग सारंगी ने नाबाद 84 और शांतनु मिश्रा ने नाबाद 53 रन बनाये. इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 126 रन की अटूट भागीदारी निभायी.