view all

विजय हजारे ट्रॉफी राउंडअप : गोवा को हराकर मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे ने खेलीं अर्धशतकीय पारियां

Bhasha

मुंबई ने सोमवार को चेन्नई में विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मुकाबले में गोवा को 21 गेंद रहते चार विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की. मुंबई की ग्रुप सी में पांच मैचों में चौथी जीत है जिससे वह 16 अंक लेकर शीर्ष पर चल रहे आंध्र (20) के बाद दूसरे नंबर पर चल रही है, जबकि गोवा के इतने ही मैचों में दो जीत से आठ अंक हैं.

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गोवा ने स्वप्निल अस्नोडकर (56) और एस एस प्रभुदेसाई (56) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 266 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, जिसमें एसएस कौथांकर ने भी 48 रन का योगदान दिया.


लेकिन उसके गेंदबाज 267 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (71 रन, 85 गेंद में छह चौके और दो छक्के) कप्तान और विकेटकीपर आदित्य तारे (59) और पृथ्वी शॉ (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 46.3 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर जीत दर्ज की.

रोहित रायुडू के शतक से हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर को रौंदा

पदार्पण सत्र में खेल रहे रोहित रायुडू के दूसरे शतक से हैदराबाद ने ग्रुप डी मैच में जम्मू-कश्मीर को 149 रन से रौंदकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा.

अपने घर में खेल रहे हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 रन रन तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद रायुडू (130) और बी संदीप (72) ने चौथे विकेट के लिए 171 रन जोड़कर टीम का स्कोर 312 रन तक पहुंचाया. रायुडू ने 130 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और तीन छक्के जड़े, जबकि संदीप ने 74 गेंद की पारी में पांच चौके मारे. जम्मू-कश्मीर की ओर से उमर नाजिर ने 52 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

जम्मू-कश्मीर की टीम इसके जवाब में 34.1 ओवर में सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से पुनीत कुमार ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से आकाश भंडारी ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज और रवि किरण ने दो-दो विकेट चटकाए.

आंध्र ने गुजरात को नौ विकेट से हराया

सलामी बल्लेबाजों श्रीकर भरत और अश्विन हेब्बार के बीच 192 रन की साझेदारी की बदौलत आंध्र ने ग्रुप सी के मैच में चेन्नई में गुजरात को 4.4 ओवर शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त दी. भरत ने नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली तो वही हेब्बार एक रन से शतक बनाने से चूक गए. दोनों की साझेदारी ने टीम को पांच मैचों में पांचवीं जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र के लिए भरत ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. हेब्बार ने 108 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. ।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 50 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए रूजुल भट्ट ने 74 और पीयूष चावला ने 41 गेंद में 56 रन बनाए. आंध्र की ओर से कार्तिक रमन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 32 रन देकर चार विकेट लिए.

छत्तीसगढ़ ने झारखंड को सात विकेट से दी शिकस्त

अनुभवी बल्लेबाज सौरभ तिवारी (107 रन) की शतकीय पारी के बावजूद झारखंड को हैदराबाद में ग्रुप डी मैच में सात विकेट से पराजय झेलनी पड़ी. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 288 रन बनाए, जिसे छत्तीसगढ़ ने 46 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. छत्तीसगढ़ के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलीं, जिसमें शशांक चंद्राकर (61), मनोज सिंह (नाबाद 54), कप्तान अमनदीप खरे (76) शामिल हैं.

इससे पहले झारखंड के लिए तिवारी ने 105 गेंद की अपनी शतकीय पारी में आठ चौके औ तीन छक्के लगाए. उन्होंने कुमार देवब्रत (51) के साथ 100 रन की साझेदारी भी की. छत्तीसगढ़ के लिए 43 रन देकर चार विकेट लेने वाले पंकज राव सबसे सफल गेंदबाज रहे.