view all

Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने जड़े अर्धशतक, हैदराबाद को हराकर मुंबई फाइनल में

मुंबई ने बुधवार को बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित मैच में हैदराबाद को वीजेडी मैथड से 60 रन से हराया

FP Staff

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच महज तीन दिनों में खत्म होने के बाद युवा पृथ्वी शॉ जब मुंबई टीम से जुड़े तो जाहिर है की सभी की नजरें उन पर थीं. इस टूर्नामेंट में अभी तक मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर (311) और  पृथ्वी शॉ (287) ने बनाए थे. इस बार भी दोनों ने निराश नहीं किया. पृथ्वी और अय्यर के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने बुधवार को बेंगलुरू में बारिश से प्रभावित मैच में हैदराबाद को वीजेडी मैथड से 60 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. मुंबई के सामने 247 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब उसने 25 ओवरों में दो विकेट पर 155 रन बनाए थे तभी झमाझम बारिश आ गई जिसके कारण खेल आगे नहीं हो पाया. वीजेडी मैथड से तब जीत के लिए मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 96 रन होना चाहिए था.

इससे पहले हैदराबाद ने अंबाती रायुडू के चचेरे भाई रोहित रायुडू के नाबाद 121 रन के दम पर आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे. रोहित रायुडू के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया. उनके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन था जो बीपी संदीप ने बनाया. रोहित रायुडू ने अपनी 132 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान अंबाती रायुडू केवल 11 रन बना पाए. मुंबई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 55 रन देकर दो जबकि रायस्टन डियास ने 43 रन देकर दो विकेट लिए.


(एजेंसी इनपुट के साथ)