view all

मैं देख चुका हूं क्रिकेट में कितने उतार चढ़ाव हो सकते हैं- करुण नायर

दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक जड़कर नायर ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन दिसंबर 2017 तक वह किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए

FP Staff

एक समय उभरते हुए खिलाड़ियों में शामिल करुण नायर को 12 महीने में ही अनुभव हो गया कि खेल में कितना उतार चढ़ाव आ सकता है.

दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक जड़कर नायर ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन दिसंबर 2017 तक वह किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल नहीं थे.


नायर की नजरें अब चोटिल आर विनय कुमार की गैरमौजूदगी में कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाने पर टिकी हैं जिसे क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद से फिरोजशाह कोटला पर भिड़ना है.

तिहरे शतक के बाद के जीवन के बारे में पूछने पर नायर ने कहा, ‘पिछले एक साल ने मुझे सब कुछ दिखा दिया. यह मुझे आसमान पर ले गया और फिर धरती पर पटक दिया.’

फिर क्या सब सीखा यह पूछने पर नायर ने कहा, ‘इसने मुझे सिखाया कि भावनात्मक रूप से स्थिर रहो. जब आप शीर्ष पर हो तो ऊंचे नहीं उड़ सकते क्योंकि आप कभी भी नीचे गिर सकते हो. आपको समान व्यक्ति रहना होगा. एक साल में ही इसने मुझे मेरे जीवन में सब कुछ दिखा दिया.’