view all

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली को मिली पहली शिकस्त

250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम गंभीर की अगुआई वाली दिल्ली की टीम 48 ओवर में 240 रन पर सिमट गई

Bhasha

दिल्ली का स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित बल्लेबाजी लाइन अप बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहा और उसे पहली हार का सामना करना पड़ा. ओडिशा ने दिल्ली को नौ रन से हराया. बिप्लब समंत्रे (81 गेंद में 63 रन) और शुभ्रांशु सेनापति (50 गेंद में नाबाद 59 रन) ने दिल्ली के पालम में ग्रुप बी के 48 ओवर के मुकाबले में ओडिशा को चार विकेट पर 249 रन बनाने में मदद की.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम गंभीर की अगुआई वाली दिल्ली की टीम 48 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. सुबोध भाटी (36 गेंद में नाबाद 42 रन) और नवदीप सैनी ने 10वें विकेट के लिए 66 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत की ओर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में गंभीर (56 गेंद में 44 रन) और मध्यक्रम में ऋषभ पंत (33 गेंद में 39 रन) अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. ओडिशा के लिए पप्पू राय और दीपक बेहड़ा ने दो-दो विकेट झटके.


सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को सात विकेट से मात दी

वहीं पालम में ही खेले गये एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने कम स्कोर वाले मुकाबले में मध्यप्रदेश को सात विकेट से मात दी. जयदेव उनादकट (23 रन देकर चार विकेट) और धमेंद्र सिंह जडेजा (33 रन देकर तीन विकेट) ने सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 45.5 ओवर में 136 रन पर समेट दिया. सौराष्ट्र ने 40.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल किया. चेतेश्वर पुजारा 36 और अर्पित वसावडा 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

आंध्र ने छत्तीसगढ़ को दो विकेट से हराया

कोटला में आंध्र ने छत्तीसगढ़ को दो विकेट से मात दी. छत्तीसगढ़ ने आशुतोष के 110 रन और मनोज सिंह के 62 रन की बदौलत आठ विकेट पर 248 रन बनाए. लेकिन आंध्र ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 249 रन बनाकर जीत दर्ज की.

बिहार के कादरी ने झटके पांच विकेट

लेग स्पिनर समर कादरी के पांच विकेट की बदौलत बिहार ने वडोदरा में मेघालय को 108 रन से हराकर प्लेट ग्रुप के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 211 रन बनाए जिसके बाद कादरी ने अपने लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन पर पांच विकेट चटकाकर मेघालय को 42 .5 ओवर में 103 रन पर समेट दिया. बिहार के लिए सेना के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर आशुतोष अमन ने भी 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. चार मैचों में यह बिहार की तीसरी जीत है जबकि उसका एक मैच रद हो गया. टीम 14 अंक के साथ शीर्ष पर है.

उत्तराखंड की चार मैचों में तीसरी जीत

उत्तराखंड ने भी नाडियाड में मणिपुर को नौ विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की. मणिपुर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 125 रन ही बना सकी. उत्तराखंड की ओर से सन्नी राणा ने तीन जबकि मयंक मिश्रा, एम रंगराजन और एस सौंदियाल ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में उत्तराखंड ने कप्तान विनीत सक्सेना के नाबाद 52 रन की बदौलत 26.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी ने 50 रन की पारी खेली और कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े.