view all

विजय और राहुल करेंगे ओपनिंग, शमी की फिटनेस पर सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई टेस्ट गुरुवार से वानखेडे स्टेडियम में

FP Staff

मोहाली टेस्ट खत्म होने के बाद से एक सवाल लगातार पूछा जा रहा है मुंबई में सलामी बल्लेबाज कौन होंगे. आखिरकार इस बारे में सस्पेंस खत्म हो गया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि मुरली विजय और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे. चौथा टेस्ट गुरुवार से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शुरू हो रहा है.

कोहली ने साफ किया कि ये दोनों ही बल्लेबाज किसी और पोजीशन पर बल्लेबाजी नहीं करते. वे पारी की शुरुआत ही करते हैं और यही वो करेंगे. भले ही पार्थिव पटेल ने मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी मे नॉट आउट रहते हुए अर्ध शतक जमाया था, लेकिन उन्हें मुंबई में बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना होगा. कोहली ने कहा, ‘इसे लेकर कोई शक नहीं है कि राहुल और विजय ही पारी शुरू करेंगे.’


वानखेडे स्टेडियम में अभ्यास करती भारतीय टीम.

राहुल तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. मैच की सुबह टॉस के समय विराट कोहली ने घोषणा की थी कि वाइजैग टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जो बढ़ गई है. उनके हाथ में चोट थी. इससे पहले भी राहुल न्यूजीलैंड सीरीज में चोट की वजह से बाहर रह चुके हैं.

शमी को दिया जा सकता है आराम

सलामी बल्लेबाजों के अलावा चिंता शमी को लेकर भी है. कोहली ने कहा कि उनकी फिटनेस पर फैसला बुधवार शाम को किया जाएगा, ‘मोहाली टेस्ट के बाद शमी को घुटने में दर्द महसूस हुआ. हमें इस बारे में फैसला करना है. उनके घुटने में पहले भी तकलीफ रही है. ऐसे में हम उन्हें जबरदस्ती नहीं खिलाना चाहेंगे. ऐसा करने से उन्हें पूरे सीजन के लिए खोने का खतरा होगा.’

मोहम्मद शमी.

मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर भी विराट कोहली से सवाल पूछे गए. कप्तान ने दोनों को सॉलिड कहकर बहस खत्म करने की कोशिश की, ‘जहां तक विजय और रहाणे की बात है, तो दोनों सॉलिड बल्लेबाज हैं. विजय ने तो पहले टेस्ट में शतक भी जमाया था. मैंने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादा रन नहीं बनाए थे, तब रहाणे ने उसकी भरपाई की. टीम का मतलब यही है कि कोई रन न बना रहा हो, तो दूसरा उसकी भरपाई करे. हम इसी तरह खेलते हैं.’

विजय ने पहले टेस्ट में शतक के बाद पांच पारियों में 63 रन बनाए हैं. रहाणे ने भी पांच पारियों में 63 रन जोड़े हैं.