view all

10 साल पहले आज के ही दिन युवी बने थे 'सिक्सर किंग युवराज'

युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंद पर छह छक्के लगाए थे,

FP Staff

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 10 साल पहले 19 सितंबर को कुछ ऐसा कारनामा किया था, जो इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया. 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 खेला गया था और भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 19 सितंबर को डरहम में खेला गया था.

युवी का जिक्र हो और 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए छह गेंद पर छह छक्के की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंद पर छह छक्के लगाए थे, लेकिन उन्हें उकसाने वाला इंग्लिश क्रिकेटर कोई और ही था. इसी इंग्लिश क्रिकेटर ने गुस्से में युवी को कहा था कि मैं तुम्हारा गला काट दूंगा


मैच में ओपनिंग कर रहे गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। गंभीर ने 58 रन और सहवाग ने 68 रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद खेलने आए रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी जल्द ही पवैलियन वापस लौट गए लेकिन ये मैच युवराज सिंह ने अपने नाम कर लिया. युवराज ने महज 16 गेंदों पर 58 रन बनाए. इनमें छह गेंदों पर छह छक्कों से बनाए गए 36 रन भी शामिल हैं. युवराज सिंह ने मात्र 12 गेंदों पर 50 रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का भी रिकॉर्ड बनाया था

फ्लिंटाफ से हुई बहस का गुस्‍सा युवी ने ब्रॉड पर उतारा था

टी20 वर्ल्‍डकप के इस मैच में युवराज ऐसी बल्‍लेबाजी कर रहे थे कि इंग्‍लैंड के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनके आगे डरे-सहमे नजर आ रहे थे. वैसे ब्रॉड की इस 'जोरदार धुलाई' के पहले युवराज की इंग्‍लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ से भी किसी बात पर बहस हुई थी. इस बहस के बाद युवराज के गुस्‍से के शिकार स्‍टुअर्ट ब्रॉड बन गए और वे लाचार भाव में अपनी गेंदों को सीमारेखा से बाहर छक्‍के के लिए जाते देखते रह गए.

मैच के बाद युवराज ने कहा था, उन्होंने कहा, 'जब मेरे ओवर में पांच छक्के लगे थे तो इसके बाद मुझे जितनी संख्या में फोन आए, शायद शतक बनाने के बाद भी उतने नहीं आते. तब मैंने ईश्वर से कहा कि यह ठीक नहीं है, आपको मुझे मौका देना होगा और मुझे यह मौका मिल गया.'

इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान युवराज एक ओवर में छह छक्‍के खाते-खाते बचे थे. 5 सितंबर 2007 को इंग्‍लैंड के ओवल में खेले गए वनडे मैच में इंग्‍लैंड के दिमित्री मस्‍करेन्‍हास ने युवी के ओवर की पांच गेंदों पर छक्‍के लगाए थे