view all

पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ी मंसूर अहमद को भारत में इलाज की मिली नई उम्मीद

चेन्नई ने डॉक्टरों ने आगे आकर साफ किया है कि उन्हें मंसूर की रिपोर्ट भेजकर मदद मांगी गई है और वो सोच रहे हैं कि इस बारे में क्या किया जा सकता है

FP Staff

पाकिस्तानी हॉकी टीम के कप्तान मंसूर अहमद की तबियत के बारे में जबसे लोगों को पता चला है उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चेन्नई के बड़े हार्ट सर्जंस में से एक डॉ. बाला कृष्णन ने बताया है कि उन्हें मंसूर की रिपोर्ट भेजकर मदद मांगी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि वह कोशिश कर रहे हैं कि इस मामले जो संभव मदद हो वो कर पाएं. उन्होंने बताया भारत में लोग उनकी मदद के लिए तैयार है और अब सब कुछ उनके वीजा मिलने पर निर्भर करता है. इसके साथ ही चेन्नई हॉकी एसोसिएशन भी मदद करने के लिए आगे आई है.

इनके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रह चुके वी भास्करन ने भी बताया कि यह बात पता चलने के बाद वह उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. मंसूर ने साफ किया था कि उन्हें भारत से आर्थिक मदद की दरकार नही हैं वो केवल वीजा चाहते है ताकि भारत जाकर इलाज करवा पाएं. पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने उनके इलाज के लिए 100,000 डॉलर दिए हैं. वहीं फिलहाल उनका सारा खर्च पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी की फाउंडेशन उठा रही है.


गौरतलब है कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत- पाकिस्तान के खेल और सांस्कृतिक संबंधों में गिरावट आई है. इस तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद भी पाकिस्तानी मेडिकल वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जो अपने उभरते मेडिकल टूरिज्म इंड्रस्टी के लिए प्रसिद्ध है. अहमद ने 338 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं तीन ओलिंपिक और कई हाई प्रोफाइल इवेंट भी खेले हैं. अहमद ने कहा कि इंसानियत अहम होती है और अगर मुझे भारत में वीजा और अन्य मदद मिलती है तो मैं भी बाध्य हाे जाऊंगा. उन्होंने कहा कि उनके लिए वीजा लाइफसेवर हो सकता है.