view all

क्या आईपीएल है अंडर19 टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे की वजह!

30 महीने तक जूनियर टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी के मुखिया रहे प्रसाद के आईपीएल की किसी टीम के साथ जुड़ने के लग रहे हैं कयास

FP Staff

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप जीते अभी महीना भर ही बीता है और इस टीम की सेलेक्शन कमेटी के मुखिया वेंकटेश प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज पद ने इस्तीफे की वजह को निजी बताते हुअए इसके कारणों का खुलासा नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही आईपीएल की किसी टीम से जुड़ सकते हैं.

दरअसल बीसीसीआई के हितों के टकराव के नियम के तहत एक व्यक्ति एक साथ दो पदों पर नहीं रह सकता है लिहाजा वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे की वजह आईपीएल हो सकती है.प्रसाद इस पद पर 30 महीने तक रहे.


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी पीटीआई के साथ बातचीत में इस बात की संभावना जताई है. उनका कहना है ‘ अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन संभावना है कि वह किसी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी से जुड़ रहे है। इसलिए वह हितों के टकराव के मुद्दे से बचना चाहते हैं।’

दिलचस्प बात यह है कि प्रसाद ने छह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (तीन सीनियर और तीन जूनियर) में सबसे ज्यादा इंटरनेशनलमैच खेले है। प्रसाद ने 33 टेस्ट और 161 एकदिवसीय खेले है जो बाकी चयनकर्ताओं के कुल मैचों से भी अधिक है।

प्रसाद इससे पहले भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलेर की टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम कर चुके हैं.

हितों के टकराव ऐसे ही हालात अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ के सामने भी पेश हुए थे लेकिन द्रविड़ ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच का पद छोड़ कर अंडर 19 टीम की कोचिंग को वरीयता दी थी.

(एजेंसी इनपुटके साथ)