view all

यूएस ओपन 2017 बैडमिंटन: कश्यप को हराकर प्रणॉय ने जीता खिताब

फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन पी कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात दी

FP Staff

यूएस ओपन बैडमिंटन में दो भारतीयो के बीच हुए फाइनल में एच एस प्रणॉय ने बाजी मारी. फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन पी कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात दी. प्रणॉय का यह पहला यूएस ओपन खिताब और तीसरा ग्रांप्री गोल्ड खिताब है.

प्रणॉय पहले गेम में एक समय पर 4-8 से पीछे थे इसके बाद उन्होंने बेहतरीन कोर्ट कवरेज दिखाते हुए पहला गेम 21-15 से जीता. इसके बाद दूसरे गेम में कश्यप ने जोरदार वापसी की. प्रणॉय उनके शॉट समझ नहीं पा रहे थे और आखिरकार वह दूसरा गेम 20-22 से हारे. लेकिन इसके बाद प्रणॉय ने बेहतरीन वापसी की और तीसरे गेम में कश्यप को लीड नहीं बनाने दी और तीसरा गेम आसानी से 21-12 से जीत लिया.


यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: ऐसा खिलाड़ी, जिसके बल्ले से संगीत सुनाई देता था

कश्यप ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हियो क्वांग ही को एक घंटे 6 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 21-15, 21-16 से हराया था. वहीं प्रणॉय ने वियतनाम के तेन मिन्ह गुयेन को 21-14, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

इस सत्र में यह तीसरी बार था जब दो भारतीय पुरुष खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिताब के लिए भिड़े. प्रणॉय और कश्यप के बीच अब तक दो मुकाबले हुए थे और एक-एक नतीजा दोनों के नाम रहा था.

कश्यप ने प्रणॉय को 2010 इंडिया ग्रैंड प्रिक्स में हराया था जबकि प्रणॉय ने 2014 में जर्मन ओपन में कश्यप को मात दी थी. प्रणॉय ने अब यह रिकॉर्ड 2-1 कर लिया है.