view all

विजय हजारे ट्रॉफी : टूटे जबड़े के साथ मैदान पर आए उन्मुक्त और जड़ दिया शतक

उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्मुक्त ने 125 गेंदों पर 116 रन बनाए, दिल्ली 55 रन से विजयी रही

FP Staff

भले ही उन्मुक्त चंद के लिए अभी टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो, लेकिन वे दुनिया के उन चंद खिलाड़ियों ने शामिल हो गए हैं, जो गंभीर चोटिल होने के बावजूद भी मैदान पर खेलने आए और अपनी चोट को हरा दिया

कुछ समय पहले तक इसके लिए अनिल कुंबले को याद किया जाता था, जो 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करने आए, लेकिन अब इस सूची में दिल्ली के उन्मुक्त चंद भी शामिल हो गए है, जो अपने टूटे जबड़े के साथ मैदान पर आए और शतक जड़ दिया.


विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे उन्मुक्त अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन वो माने नहीं और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतर आए. यहां तक कि शतक भी जड़ दिया. उन्मुक्त ने 125 गेंदों पर 116 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने 307 रन बनाए. दिल्ली ने इस मैच को 55 रन से जीता. दिल्ली ने यूपी टीम को 307 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में यूपी टीम 252 रन पर सिमट गई. यूपी की ओर से उमंग शर्मा ने 102 रन बनाए.

इस लिस्ट में ग्रीम स्मिथ का भी नाम शामिल है. स्मिथ आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टूटे हाथ से बल्लेबाजी करने आए थे.

फोटो: ट्विटर