view all

अंडर 19 वर्ल्ड कप: सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई को दिया जीत का श्रेय

कहा बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सही तरह से सुविधाएं मुहैया करवाई

FP Staff

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को मिली सफलता का श्रेय बीसीसीआई को दिया है. रविवार को कोलकाता फुल मैराथन का फ्लैग आॅफ करने के बाद कहा कि टीम ने जिस तरह से खुद को मानसिक, शारीरिक रूप से तैयार किया और योजना बनाकर उसे सही तरीके से लागू भी किया. इसी वजह से भारतीय टीम अपने विपक्षियों से सामने खड़ी रही. गौरतलब है कि शनिवार को भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार अंडर 19 विश्व कप अपने नाम किया.

तेंदुलकर ने कहा कि इस सफलता के लिए जहां टीम ने बधाई देनी चाहिए, वहीं बीसीसीआई की भी प्रशंसा करनी चाहिए. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सही तरह से बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया. उन्होंने कहा कि इस बुनियादी ढांचे को देने के लिए इस सफलता का श्रेय बीसीसीआई को जाता है. पिछले 15 वर्षों में खेल का स्तर बदला है, फील्डर्स के स्तर में बदलाव आया है और ये सब अच्छे ढांचे और मैदान के रख रखाव की वजह से संभव हो पाया. तेंदुलकर ने जूनियर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी के सपोर्टिंग स्टाफ की भी सराहना की.


कोलकाता पुलिस की तरह से आयोजित इवेंट में तेंदुलकर ने कहा कि जब भी कोलकाता ने उनकी काफी यादें जुड़ी है, यहां मैच खेलना हमेशा ही एक अच्छा अनुभव रहा. कोलकाता ने उन्हें कभी न भूलने वाली यादें दी हैं.