view all

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018, भारत बनाम पापुआ न्यू गिनी: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच सुबह साढ़े छह बजे खेला जाएगा

FP Staff

भारतीय टीम आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के बेमेल मुकाबले में शनिवार पापुआ न्यू गिनी से खेलेगी तो उसका इरादा नाक आउट चरण में जगह बनाने का होगा.

तीन बार के विजेता भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराकर शानदार शुरुआत की.


ग्रुप में चौथी टीम जिम्बाब्वे की है और मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत का नाकआउट चरण में आसानी से जगह बनाना तय माना जा रहा है.

भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और उसके बाद से सब कुछ रणनीति के अनुकूल रहा.

शॉ, मनजोत कालरा और शुभमन गिल ने बल्ले के जौहर दिखाए जबकि तेज गेंदबाजी में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी का जलवा रहा. एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद खुद को साबित करने को बेताब भारतीय टीम ने शुरूआती मैच से ही अपने तेवर जाहिर कर दिए हैं. उसका सामना ऐसी टीम से है जिसने पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालिफायर में अपराजेय रहकर आठवीं बार विश्व कप में जगह बनाई.

मैच की जगह

मैच न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

(इनपुट-भाषा)

(फोटो साभार- आईसीसी-गेटी)