view all

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018, भारत बनाम बांग्लादेश, क्वार्टरफाइनल : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन इवेंट सेंटर में सुबह तीन बजे से खेला जाएगा

FP Staff

शुक्रवार को अंडर19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेगी. जहां एक ओर भारत अपने तीनों लीग मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची है वहीं बांग्लादेश को अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड के हाथों मात खानी पड़ी थी. दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी.

पिछले मुकाबले में टॉस जिम्बाब्वे के लियम रोंची ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना शानदार खेल दिखाते हुए 48.1 ओवर में जिम्बाब्वे को 154 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने बगैर कोई विकेट खोए मुकाबला जीत लिया. टीम के साथ इस बार बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिला. पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा की जगह हार्विक देसाई और शुभमन गिल ने ओपनिंग की और फिर किसी और के आने की टीम की जरूरत नहीं पड़ी. दोनो ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम 21वें ओवर में ही दस विकेट से जीत दिला दी.


मैच की जगह

मैच न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन इवेंट सेंटर में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच सुबह तीन बजे से शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

(इनपुट-भाषा)