view all

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, फाइनल : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान में सुबह साढ़े छह बजे से खेला जाएगा

FP Staff

शनिवार को न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना चौथा अंडर19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरेंगी. इस बार भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने सभी मैचों में बड़ी जीत हासिल  की हैं. अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है जो पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ भारत से ही हारी है. दोनों टीमों ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ ही की थी और अब दोनों एक बार फिर एक दूसरे के सामने हैं.

भारत को सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की चुनौती मिली. भारत ने यहां भी खुद को साबित किया. भारत ने शुभमन गिल की 86 रनों का पारी की बदौलत 273 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया. पाकिस्तान बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर से नहीं बच पाए और पूरी टीम बस 64 रन ही बना पाई. भारत ने 203 रनों से बड़ी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया.


मैच की जगह

मैच न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

फोटो साभार- आईसीसी/गेटी