view all

U-19 Asia cup: आसान जीत के साथ 'कोच राहुल द्रविड़ की टीम' का विजयी आगाज

शनिवार से शुरु हुए अंडर 19 एशिया कप में भारत ने नेपाल को बड़े अंतर से हराया

FP Staff

मैन ऑफ द मैच यशस्‍वी जयसवाल की दमदार बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर कोच राहुल द्रविड़ की टीम  भारत की अंडर;19 टीम ने ने शनिवार से शुरु हुए अंडर-19 एशिया कप में नेपाल को आसानी से मात देकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जयसवाल (104) के शतक और सिमरन सिंह (82) के अर्धशतक के दम पर नौ विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए और नेपाल के सामने बड़ा स्‍कोर रखा. जवाब में नेपाल की टीम 133 रन पर ही सिमट गई और भारत को अपने पहले मुकाबले में 171 रन की बड़ी जीत हासिल हुई. भारत के लिए यशस्‍वी और सिमरन के अलावा आयुष बादोनी ने 33 और देवदत्‍त ने 30 रन का योगदान दिया. बाकी बल्‍लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. नेपाल की ओर से भीम ने 42 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए.

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भारतीय अटैक के सामने ज्‍यादा समय टिक नहीं पाई और 31 रन पर ही अपने सलामी बल्‍लेबाज शाही और शाह का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्‍तान आसिफ (25) ने जोरा (20) के साथ मिलकर पारी को संभालना चाहा, लेकिन बादोनी ने जोरा को विकेट के पीछे सिमरन के हाथों कैच करवाकर नेपाल को 60 रन पर तीसरा झटका दे दिया. नेपाल को 96 रन पर कप्‍तान आसिफ के रूप में चौथा और इसके तुरंत बाद ही 103 रन पर रोहित कुमार 24 के रूप में पांचवां झटका लगा. इस विकेट के गिरने के बाद तो नेपाल की टीम ने अपने बाकी के पांच विकेट मात्र 20 रन पर ही गंवा दिए. भारत की ओर से देसाई ने 19 रन पर तीन विकेट, हर्ष त्‍यागी ने 21 रन पर तीन विकेट और जांगड़ा ने 34 रन पर दो विकेट लिए. इसके अलावा गंगापुरम और बादोनी को एक एक सफलता मिली.


फोटो साभार: ट्विटर