view all

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी करेंगे तिसारा परेरा

श्रीलंका के कप्तान उपुल तरंगा ने पाकिस्तान में टी20 मैच खेलने से इनकार कर दिया था

FP Staff

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टी20 सीरीज के लिए तिसारा परेरा को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान उपुल तरंगा ने पाकिस्तान में टी20 मैच खेलने से इनकार कर दिया था और उन्होंने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था.

अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले यूएई में होने वाले 2 टी20 मुकाबले और पाकिस्तान में खेले जाने वाले टी20 मैच में परेरा श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे.


टी20 टीम की कमान संभालने वाले परेरा श्रीलंका के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 60 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23.78 की औसत और 150.39 के स्ट्राइक रेट से 1,416 रन बनाए हैं.

हाल ही में जब वर्ल्ड इलेवन की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो उस टीम में भी परेरा शामिल थे और उन्होंने वर्ल्ड इलेवन की तरफ से पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेली थी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को समझाने की पूरी कोशिश में जुटा है.

कप्तान उपुल तरंगा पहले ही टीम से अपना नाम वापस ले चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान में टी20 मैच खेलने से इनकार कर दिया है. माना जा रहा है कि 4-5 खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.

अगर खिलाड़ी पाकिस्तान में जाकर खेलने से इनकार करते हैं तो श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों पर कार्रवाई कर सकता है. बोर्ड ने कहा है पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने वाले खिलाड़ियों को इस साल कोई टी20 मैच खेलने नहीं दिया जाएगा.

पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने टी20 मैच खेलने से इनकार कर दिया था हालांकि इसके बावजूद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश में जुटा है कि खिलाड़ी पाकिस्तान में जाकर टी20 मैच खेलें.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा देने की बात कर रहा है। पीसीबी ने कहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और उन्हें किसी बात से घबराने की जरूरत नहीं है.