view all

पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजामों से खुश हैं तिसारा परेरा

उपुल तरंगा के नाम वापस लेने के बाद परेरा को श्रीलंका का कप्तान बनाया गया है

FP Staff

यूएई में वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.लेकिन खास बात ये है कि तीसरा मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है. काफी जद्दोजहद के बाद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी हो गई है और टीम के कप्तान तिसारा परेरा पाकिस्तान की सुरक्षा-व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए.

परेरा ने कहा, ‘मैं जब वर्ल्ड इलेवन की टीम से पाकिस्तान खेलने आया था तो हमें काफी अच्छी सुरक्षा दी गई थी. हमें उस तरह की सुरक्षा दी गई थी जैसे कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को दी जाती है.


पाकिस्तान की सुरक्षा से मैं काफी प्रभावित हुआ था और संतुष्ट भी था. जब हम यहां टी20 मैच खेलेंगे तो भी हमें सुरक्षा को लेकर कोई भी चिंता नहीं करनी चाहिए.’ आपको बता दें कि उपुल तरंगा के नाम वापस लेने के बाद परेरा को कप्तान बनाया गया है.

श्रीलंका के लिए मौजूदा समय अच्छा नहीं रहा है. वनडे सीरीज में भी उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि परेरा को उम्मीद है कि टी20 सीरीज में उनकी टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देगी और जीत हासिल करेगी.

परेरा ने कहा, ‘हर टीम मुश्किल दौर से गुजरती है. ये क्रिकेट के खेल में होता रहता है. मैं सभी खिलाड़ियों से बात कर चुका हूं. सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं है और सभी अपना बेस्ट देने के लिए तैयार है.

परेरा ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हम जरूर कुछ खास करेंगे. हमारी टीम पाकिस्तान को जरूर चुनौती देगी. मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि वो अपना नैचुरल गेम खेलें और खुद को दबाव में ना आने दें.

मेरा मानना है कि भले ही हम मैच हार जाएं लेकिन हमें अपना बेस्ट देना चाहिए. सबको पता है कि ये सीरीज कई खिलाड़ियों के करियर के लिए बेहद अहम है और वो इसमें शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करेगा.