view all

राजकोट में विराट कोहली के बल्ले से निकले ये रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में रन बनाने में दूसरे स्थान पर पहुंचे, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा

FP Staff

विराट कोहली शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भले ही टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. राजकोट में अपनी पारी के दौरान विराट 12 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया.

दूसरे टी-20 मैच से पहले तक विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 की 53 मैचों की 49 पारियों में 1878 रन थे. तिलकरत्ने दिलशान ने 1889 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने शनिवार को 42 गेंदों पर 65 रन बनाए. उनके नाम अब 1943 रन हो गए हैं. टी-20 में रनों के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम शीर्ष पर हैं. ब्रैंडन मैकुलम के नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में 2140 रन हैं.


इसके अलावा कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे किए. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली ने 7000 रन 212 मैचों में पूरे किए. वह यहां सबसे तेजी से पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज है. उनसे तेजी से सिर्फ क्रिस गेल (192) यहां तक पहुंचे हैं.