view all

एशेज 2017: ऑस्ट्रेलियाई फैन ने खास तोहफा देकर बेयरस्टो को किया भावुक

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू जॉन्स ने बेयरस्टो को उनके दिवंगत पिता के 39 साल पुराने ग्लब्स तोहफे में दिए

Bhasha

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैंस से एक तोहफा मिला जिसे देखकर बेयरस्टो बेहद भावुक हो गए. ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू जॉन्स ने उन्हें उनके दिवंगत पिता के 36 साल पुराने ग्लब्स दिए.

सोमवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्हें यह भेंट मिली जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ‘शानदार भेंट’ है.


बेयरस्टो के पिता ‘डेविड’ इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर थे, जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी जब जॉनी आठ साल के थे.

प्रशंसक एंड्रयू जॉन्स ने एबीसी रेडियो से कहा, ‘मैंने 39 वर्ष तक इन्हें (ग्लब्स) को रखा. मेरी मां और पिता मुझे एडिलेड शापिंग सेंटर ले गए थे और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भी वहां मिलने के लिए आई थी. उन्होंने एक छोटी सी क्विज खेली, उन्होंने पूछा कि इंग्लैंड का रिजर्व विकेटकीपर कौन था तो मैंने अपना हाथ उठाया और कहा ‘डेविड बेयरस्टो’ और उन्होंने मुझे एक जोड़ी ग्लब्स हस्ताक्षकर करके दिए.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले 39 वर्षों से इन्हें एक बाक्स में सहेजकर रखा था.’ जॉन्स ने कहा कि उन्होंने जॉनी बेयरस्टो से संपर्क किया और एडिलेड ओवल में उनसे मिलने का इंतजाम किया. उन्होंने कहा, ‘मैं ग्लब्स लेकर आया और उन्हें बता दिया कि मैं यहां हूं. वह दो मिनट बाद ही आ गए और हम आधे घंटे तक बैठे जो शानदार था. वह ग्लव्ज पाकर काफी भावुक हो गए थे. यह सचमुच बहुत प्यारा पल था.’ बेयरस्टो ने कहा, ‘‘यह बहुत खास था. मैं भाग्यशाली रहा कि मैं पूरी दुनिया घूम सका और दुनिया के सभी लोगों के पास मेरे पिता की कुछ अच्छी यादें हैं.’