view all

Ranking: दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बने जेसन होल्डर, जडेजा तीसरे स्थान पर

भारत के रवीन्द्र जडेजा 387 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन के दम पर 381 रन से बड़ी जीत दिलाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑल राउंडर बन गए हैं. बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में होल्डर ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा था, साथ ही दो विकेट भी झटके थे.  होल्डर आईसीसी टेस्ट टीम 2018 में भी शामिल किया गया था. होल्डर की अगुआई में कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को 77 और दूसरी पारी को 246 रन पर ही समेट दिया था. उन्होंने नाबाद 202 रन बनाए थे.

वही जोए रूट और कीटोन जेनिंग्स के दो महत्तपूर्ण विकेट भी लिए थे. उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर उन्होंने करियर बेस्ट 440 अंक हासिल किए. टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन 415 अंकों के साथ दूसरे और भारत के रवीन्द्र जडेजा 387 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. वहीं मुकाबले में होल्डर का साथ देने वाले डोरविच को भी फायदा हुआ. डोरविच ने नाबाद 116 रन की पारी खेली थी और इसके दम पर उन्होंने 14 स्थान की छलांग लगाकर 47वें पायदान पर पहुंच गए हैं. शिरमोन हेटमायर ने 81 और 31 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें 11 स्थान का फायदा हुआ और वह 40वें पायदान पर पहुंच गए हैं.