view all

Test Ranking: भारत और साउथ अफ्रीका के बाद आता है इंग्लैंड का नंबर, लेकिन डगमगाने लगी कुर्सी

इंग्लैंड को अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर हाल में सीरीज जीतनी पड़ेगी

FP Staff

टेस्ट रैंकिंग में अपने तीसरे पायदान को बचाने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज जीतनी होगी. बुधवार से शुरू हो रही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टेस्ट रैंकिंग दांव पर लगी हुई है. जबकि एक बाद ही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों सीरीज भी शुरू होगी, जो अंक को प्रभावित करेंगे. जो रूट की टीम बखूबी जानती है कि चौथे नंंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से आगे बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में कम से कम 1-0 से सीरीज जीतनी ही होगी. सीरीज जीत इंग्लैंड को न्यूजीलैंड (107) से दशलव से आगे रखेगी, जबकि ड्रॉ सीरीज 105 अंकों के साथ उसे चौथे पायदान पर पटक देगी. वहीं अगर इंग्लिश टीम सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर भी लेती है तो भी वह भारत और साउथ अफ्रीका की जगह पर कब्जा नहीं कर पाएगी. हालांकि वह साउथ अफ्रीकन के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन भारत के काफी दूर ही रहेगी. जबकि कैरेबियाई टीम पर की आठवें स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, फिर चाहे वो जैसे ही खेले.

वहीं गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली सीरीज में दोनों टीम क्रमश पांचवे और छठे स्थान को मजबूत करने उतरेगी. चाहे सीरीज का परिणाम जो हो, टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. यदि ऑस्ट्रेलिया 2-0 से सीरीज जीतती है तो उसे तीन अंक मिलेंगे और उसके कुल 104 अंक हो जाएंगे. वहीं हार से श्रीलंका के दो अंक कम हो जाएंगे.  भारत अभी 116 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है. जबकि साउथ अफ्रीका 110, इंग्लैंड 108, न्यूजीलैंड 107 और ऑस्ट्रेलिया 101 अंक के साथ क्रमश दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर हैं.