view all

दस साल बाद आयरलैंड में दो टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

उसके बाद इंग्लैंड के पूर्णकालिक दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

FP Staff

भारत इस साल जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड के पूर्णकालिक दौरे से पहले जून में आयरलैंड में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो उसका 2007 के बाद इस देश का पहला दौरा होगा. बीसीसीआई के अनुसार ये टी-20 मैच डबलिन में 27 जून और 29 जून को खेले जाएंगे.

भारत ने इससे पहले 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था और बेलफास्ट में एक वनडे मैच खेला था. इसमें उसने डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने टी-20 में अब तक आयरलैंड से केवल एक मैच खेला है. यह मैच 2009 टी-20 विश्व कप के दौरान नॉटिंघम में खेला गया था.  उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही आईसीसी ने आयरलैंड को पूर्ण टेस्ट दर्जा हासिल देशों में शामिल किया था.


आयरलैंड के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट भारत 72 रनों से हारकर तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. अगला टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.