view all

अफगानिस्तान टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के सामने 'यो-यो' टेस्ट की चुनौती

अगर यो-यो टेस्ट में फेल हुए को टीम में सेलेक्ट होने के बावजूद नहीं खेल पाएंगे एतिहासिक टेस्ट

FP Staff

14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को एक बार फिर से यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा. बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में अगला पूरा हफ्ता यो-यो टेस्ट के नाम रहने वाला है.

अफगानिस्तान टेस्ट के लिए चुनी गई टीम के अलावा आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली वनडे टीम के सदस्यों को भी यो-यो टेस्ट की परीक्षा को पास करना होगा.


टेस्ट टीम के सदस्य शुक्रवार को एनसीए पहुंच गए हैं और शनिवार-रविवार को यो-यो टेस्ट में हिस्सा लेंगे. टीम टीम इंडिया में खेलने के लिए फिटनेस का यो-यो टेस्ट पास करना जरूरी है और इसे पास करने के लिए खिलाड़ियों को 16.1 का स्कोर अर्जित करना होता है.

यो-यो टेस्ट के बाद अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम इंडिया के नेट सेशन 12 जून से शुरू हो जाएगा. आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम के खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट 15 जून को होगा. पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कप्तान विराट कोहली भी उस टेस्ट के दौरान एनसीए में मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक अगर कोई भी खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहता है तो फिर टीम में सेलेक्ट होने के बावजूद वह अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेगा.