view all

अफगानिस्तान की गेंदबाजी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने कह दी इतनी बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बोल् अजिंक्य रहाणे

FP Staff

अफगानिस्तान को दो ही दिन मात देकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने नाली टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद अफगानिस्तान की टीम की जमकर तारीफ की है खासतौर से उसकी गेंदबाजी की.

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अफगानिस्तान को पांच दिन के फॉर्मेट की तैयारी के लिये अभ्यास के दौरान टेस्ट मैच के हालात सोचकर खेलना होगा


रहाणे ने कहा, ‘अफगानिस्तान के लिये यह शुरूआत है. उनकी गेंदबाजी इतनी धारदार है कि वे किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अभी वे सीख रहे हैं.’

उन्होंने कहा,‘ वे जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे. यह उनके लिये शुरूआत भर हैं. आप उनको दोष नहीं दे सकते. उन्होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. पहली पारी के बाद वे विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह आगाज भर है.’

रहाणे ने कहा,‘ टेस्ट क्रिकेट रवैये और सब्र का इम्तिहान है. यदि इनके दो तीन खिलाड़ी लंबे समय तक टिक गए तो किसी भी टेस्ट टीम को हरा सकते हैं.’

रहाणे ने मैच के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम को फोटो के लिये बुलाया और विरोधी कप्तान असगर स्टेनिकजइ को विजेता की ट्राफी थामने की भी पेशकश की.

उन्होंने कहा,‘ हार और जीत खेल का हिस्सा है. आपका रवैया हमेशा जीत का होना चाहिये लेकिन मैदान पर आप एक दूसरे का सम्मान करना भी सीखते हैं. मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)