view all

क्यों लगा दी गई है शिखर धवन के रणजी ट्रॉफी खेलने पर पाबंदी!

केदार जाधव और युजवेंद्र चहल पर भी लगेगा अंकुश

FP Staff

अगले साल होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप में अभी भी सात महीने का वक्त बाकी है लेकिन टीम इंडिया उसको लेकर इतनी सजग है कि उन खिलाड़ियों के रणजी खेलने पर अंकुश लगा दिया गया है जिनका सेलेक्शन वर्ल्ड कप की टीम के लिए हो सकता है. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शिखर धवन, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे.

दरअसल टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता है कि वर्ल्ड कप के लिए जो कोर टीम तैयर की गई है इसके किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस के साथ कोई मसला खड़ा हो जाए लिहाजा टीम के ट्रेनर शंकर बसु और ट्रेनर पैट्रिक फरहार्ट ने इस कोर टीम के खिलाड़ियों के लिए एक प्रोग्राम तैयार किया है जिसके तहत इन खिलाड़ियों के वर्कलोड पर पूरी नजर रखी जाएगी.


खबर के मुताबकि एक अधिकारी का कहना है कि ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी खेलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई हो लेकिन किसी भी रणजी ट्रॉफी मैच को खेलने के लिए उन्हें टीम मैनेजमेंट से इजाजत लेनी होगी.

केदार जाधव का जल्दी-जल्दी चोटिल होना एक बड़ी समस्या बन गया है लिहाजा टीम मैनेजमेंट अब कोई चांस लेना वही चाहता है.