view all

अब भारतीय खिलाड़ी नहीं छोड़ेंगे कोई कैच!

पहले टेस्ट में खराब फील्डिंग के बाद टीम इंडिया की प्रैक्टिस

FP Staff

भारत ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, इस टेस्ट में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 333 रन से रौंदा. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में हर विभाग में फेल रही. बल्लेबाजी और फील्डिंग इन दो कमियों ने भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार दिलाई.

लेकिन ये कोहली की टीम है. ये एक ऐसी टीम है जिस पर एक हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. ये टीम वही करेगी जो पिछले 2 साल से करते आएं हैं. पुणे टेस्ट में भारतीय टीम ने जिस तरह कैच छोड़े अक्सर वैसा होता नहीं है. क्योंकि ये भारतीय टीम फील्डिंग के मामले में दुनिया की टॉप टीमों में शुमार है.


पुणे टेस्ट के तीसरे दिन को एक खराब दिन कहा जा सकता है. लेकिन कोहली की इस टीम को पता है कि उनसे गलती कहा हुई है. तभी तो वह इस गलती को दोबारा दोहराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी कर दिखाया कि किस तरह भारतीय टीम फील्डिंग पर मेहनत कर रही है. वीडियो में खिलाड़ियों को स्लिप और लेग स्लिप में कैचिंग की प्रैक्टिस कर रही है.

अब उम्मीद है कि इस प्रैक्टिस का भारतीय टीम को फायदा होगा और वह मैदान पर अपने विरोधी को कोई दूसरा मौका नहीं देंगे.