view all

अपनी किट से खुश नहीं टीम इंडिया, घटिया क्वालिटी का बताया

नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम का जनवरी 2006 से ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऑफिशियल किट के स्पॉन्सर नाइकी से खुश नहीं हैं और बीसीसीआई भी इस मामले में जल्द ही सख्त कदम उठाएगी. मंगलवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के खिलाड़ी नाइकी द्वारा हाल ही में दी गई खराब किट से नाखुश हैं.

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने ये साफ किया कि नाइकी के साथ मीटिंग तय कर ली गई है और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाएगा.


इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राहुल जौहरी ने कहा,'नाइकी ने पिछली सीओए बैठक में हिस्सा लिया था और अध्यक्ष विनोद राय ने इस मामले को गंभीरता से लिया था. अगले हफ्ते नाइकी के साथ हमारी फिर एक मीटिंग है. हम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करेंगे.' नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम का जनवरी 2006 से ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है.

2011 में नाइकी ने 60 मिलियन डॉलर्स में भारतीय टीम के साथ अपना करार अगले पांच साल के लिए कर लिया. 2015 में एक बार फिर नाइकी ने टीम इंडिया के साथ 57 मिलियन डॉलर्स में साल 2020 तक के लिए नया करार किया