view all

मोहम्मद शमी को अब चेक बाउंस के मामले में अदालत ने किया तलब

बुधवार को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए हुई है शमी की टीम इंडिया में वापसी

FP Staff

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्ट होने के बाद बुधवार का दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भले ही राहत भरा रहा होगा लेकिन उनके मुसीबत अभी थमती नहीं दिख रही हैं.

अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे उनके विवाद में अब उन्हें एक ताजा अदालती सम्मन मिला है और यह मामला है चेक बाउंस होने का.


कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को चेक बाउंस के उस मामले में सम्मन जारी किया है जो उनकी पत्नी हसीन जहां ने दर्ज कराया है.

इससे पहले भी हसीन जहां शमी के खिलाफ घरेल हिंसा से मामला दर्ज करा चुकी हैं. यही नहीं पिछले कुछ वक्त से शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ जोरदार मोर्चा खोला हुआ है.

आईपीएल से पहले शुरू हुए इस पारिवारिक विवाद के बीच ही शमी टीम इंडिया में एंट्री के लिए जरूरी फिटनेस के यो-यो टेस्ट  में भी फेल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के किलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से भी बाहर बैठना पड़ा. बहरहाल शमी यो-यो टेस्ट में पास होकर टीम इंडिया में तो वापस आ गए हैं लेकिन अदालती मसले अब भी उनके साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन मसलों के बीच इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.