view all

IND vs ENG: अभ्‍यास से पहले टीम इंडिया ने दी अजित वाडेकर को श्रद्धाजंलि

अजित वाडेकर की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने पहली बार इंग्‍लैंड को उसी के घर में हराया था

FP Staff

अभ्‍यास से पहले टीम इंडिया ने दी अजित वाडेकर को श्रद्धाजंलि

टीम इंडिया ने नॉटिंघम में दिग्‍गज कप्‍तान अजित वाडेकर को दो मिनट की श्रद्धाजंलि दी. जहां उसे इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्‍ट मैच खेलना है. तीसरे टेस्‍ट मैच के अभ्‍यास से पहले कप्‍तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सहित टीम इंडिया ने अजित वाडेकर को श्रद्धाजंलि दी. भारत को क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का बुधवार रात निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 77 वर्ष के थे. वाडेकर की गिनती भारत के सफल कप्तानों में होती है. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज व कुशल फील्डर थे. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर आठ वर्ष का रहा. वाडेकर भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने लगातार तीन सीरीज में टीम को जीत दिलाई. इनमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की सीरीज जीत शामिल है. टीम इंडिया इस समय इंग्‍लैंड दौरे पर है और टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड को शिकस्‍त देना, उसके लिए काफी मुश्किल परीक्षा साबित हो रही है, लेकिन 1974 में अजित वाडेकर की आगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार उसे उसके ही घर में ह‍राया था.


विराट कोहली की आगुवाई वाली टीम इंडिया 18 अगस्‍त से नॉटिंघम में पांच मैचों की सीरीज की तीसरा टेस्‍ट मैच खेलेगी. शुरुआती दो मैचों की मिली करारी शिकस्‍त के बाद भारतीय टीम की हर तरफ से आलोचनाएं हो रही हैं.